Maharashtra

अकोला में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 5 गिरफ्तार, 4 लाख का सामान बरामद

मुंबई, 02 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आकोला जिले के अकोट में गुरुकुंज कॉलोनी स्थित एक मकान से आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन पांचों के पास से मोबाइल फोन और लैपटॉप समेत कुल 4.24 लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान जब्त किया है।

इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आकोट शहर के गुरुकुंज कॉलोनी में स्थित एक घर में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाए जाने की गोपनीय जानकारी पुलिस टीम को मिली थी। पुलिस ने छापा मारा तो वहां दो लोग लैपटॉप पर काम करते हुए और तीन लोग मोबाइल फोन पर काम करते हुए मिले। उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला कि यह सभी आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने इन पांचों को गिरफ्तार करके इनके पास से लैपटाप और मोबाइल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार सट्टेबाजों की पहचान पवन विजय नागापुरे (26), आयुष विनोद वटने (19), चेतन हरिभाऊ ढोणे (22), प्रज्वल विनायक कड़वे (23) और स्वप्निल संजय कुथे (24) के रूप में की गई है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top