Jammu & Kashmir

चौथी जेकेयूटी सिलंबम चैंपियनशिप संपन्न

चौथी जेकेयूटी सिलंबम चैंपियनशिप संपन्न

जम्मू, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आयोजित चौथी जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश (जेकेयूटी) सिलंबम चैंपियनशिप जम्मू उत्तर विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में जम्मू और कश्मीर के विभिन्न जिलों से लगभग 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया और इस पारंपरिक मार्शल आर्ट में अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया।

जेकेपीसीसी के उपाध्यक्ष हरि सिंह चिब ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर शिरकत की जबकि कृष्ण लाल, संयुक्त आयुक्त जेएमसी और अशोक कुमार डीएसपी मुख्यालय मुख्य अतिथि थे। अपने संबोधन में हरि सिंह चिब ने क्षेत्र के युवाओं के बीच पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट सिलंबम को बढ़ावा देने के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा खेल न केवल अनुशासन सिखाते हैं बल्कि चरित्र का निर्माण भी करते हैं। प्राचीन मार्शल आर्ट के रूप में सिलंबम हमारी समृद्ध विरासत का प्रमाण है और इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। कृष्ण लाल और अशोक कुमार ने भी युवा खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना की और एकता और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने में खेलों के महत्व पर जोर दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top