Chhattisgarh

सुकमा : जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र डब्बामरका में 4G मोबाइल नेटवर्क प्रारंभ

सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र डब्बामरका में 4G मोबाइल नेटवर्क हुआ प्रारंभ।

सुकमा, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र डब्बामरका में सुरक्षा वालों के प्रयास से 4G मोबाइल नेटवर्क टावर स्थापित किया गया है। कैंप लगने के साथ ही मोबाइल टावर पहुंचने से क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए खुशी का माहौल है। मोबाइल नेटवर्क सुविधा मिलने से अब ग्रामीणों को ऑनलाइन कामकाज के लिए सुविधा मिलेगी।

छत्तीसगढ़़ शासन द्वारा ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना अन्तर्गत सुरक्षा कैम्पों के आस-पास ग्रामों में शत प्रतिशत 4-G नेटवर्क कनेक्टीविटी योजना देने की है। ग्राम डब्बामरका, कामाराम, कोमनपाड़, टेटेमड़गू, पामलूर, सिंगनमड़गू, वेरूम व आस-पास क्षेत्रों के ग्रामीणों को मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। मोबाइल टॉवर स्थापना में सीआरपीएफ का विशेष सहयोग था।

एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, छत्तीसगढ़ शासन संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के तहत बेहतर मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट सुविधा प्रदान करने हेतु सुरक्षा कैम्पों के आस-पास ग्रामों में जियो के नवीन टॉवर स्थापित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ‘‘डब्बामरका’’ में सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से दिनांक 30.01.2025 को नवीन स्थापित मोबाईल टॉवर से जियो 4-G मोबाईल नेटवर्क का सुविधा प्रारम्भ किया गया। मोबाईल कनेक्टीविटी शुरू होने से डब्बामरका, कामाराम, कोमनपाड़, टेटेमड़गू, पामलूर, सिंगनमड़गू, वेरूम सहित आसपास के कई गांव लाभांवित होंगे, जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रों में मोबाईल टॉवर लगने से स्कूली छात्रों को ऑनलाईन पढ़ाई करने में भी मदद मिलेगी साथ ही इंटरनेट के माध्यम से ग्रामवासी देश-विदेश की जानकारी से अवगत होते रहेंगे।

एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, सुरक्षाबलों के अथक प्रयास से अब-तक विगत 1 वर्ष में अंदरूनी क्षेत्रों में कुल 28 लोकेशनों में जियो का टॉवर स्थापित कर जियो 4-G नेटवर्क की सुविधा का लाभ क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं सुरक्षा बलोें के जवान द्वारा लिया जा रहा है। मोबाईल टॉवर लगने पर अंदरूनी क्षेत्रों के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया गया। जिले के शेष अंदरूनी क्षेत्रों में जियो के नवीन टॉवरों की स्थापना का कार्य सुकमा पुलिस के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तीव्र गति से प्रगतिरत है।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर

Most Popular

To Top