HimachalPradesh

लाहौल-स्पीति के दूरवर्ती गांव रारिक में 4जी कनेक्टिविटी सेवा शुरू

शिमला, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के सुदूरवर्ती गांव रारिक को हाई-स्पीड 4जी ब्रॉडबैंड सेवा सुविधा प्रदान कर दी गई है। यह उपलब्धि बीएसएनएल के सहयोग से संभव हुई है, जिससे इस ठंडे और दूरदराज क्षेत्र के निवासियों की आधुनिक दूरसंचार बुनियादी ढांचे तक पहुंच सुनिश्चित हुई है।यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को दी।

उन्होंने कहा कि रारिक में नव-स्थापित 4जी साइट को उपग्रह संचार प्रणाली (वीएसएटी) तकनीक का उपयोग करके स्थापित किया गया है। इस क्षेत्र में तापमान अक्सर शून्य डिग्री से नीचे चला जाता है और आधुनिक दूरसंचार अवसंरचना तक पहुंच सीमित रहती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस पहल की सफलता सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाई है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश 4जी संतृप्ति परियोजना के तहत भूमि हस्तांतरण के लिए 100 प्रतिशत अनापत्ति प्रमाण पत्र देने वाला देश का पहला राज्य है। राज्य के संबंधित विभागों से सभी आवश्यक स्वीकृतियां समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से प्रदान की गईं हैं, जिससे प्रदेश भर के दूरदराज के गांवों में 4जी टाॅवरों की स्थापना संभव हो पाई है, जहां अब तक कवरेज नहीं थी।

उन्होंने कहा कि अब तक 366 वन स्थलों और 46 सरकारी स्थलों के लिए मंजूरी प्रदान की गई है, जो कुल 658 स्थानों को कवर करती हैं। अब तक 294 टाॅवर कार्यशील हो चुके हैं, जबकि 37 अतिरिक्त टाॅवरों पर कार्य प्रगति पर है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top