Uttar Pradesh

महाराजा बिजली पासी किला के पर्यटन विकास के लिए 492.79 लाख रुपये स्वीकृत

महाराजा बिजली पासी किला

लखनऊ में मंदिरों के सौन्दर्यीकरण के लिए 4192.34 लाख रूपये की परियोजनाएं स्वीकृत

लखनऊ, 07 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पर्यटन विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 में लखनऊ के जनप्रतिनिधियों तथा राज्य सरकार के प्रस्ताव पर राज्य सेक्टर की 4192.34 लाख रुपये की 15 परियोजनायें स्वीकृत की गयी है। इस धराशि से विभिन्न निर्माण कार्य, पर्यटन विकास तथा सौन्दर्यीकरण आदि के कार्य कराएं जायेंगे। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर लखनऊ मेें महाराजा बिजली पासी किले की फसॉड वॉल के निर्माण तथा पर्यटन विकास के लिए 492.79 लाख रुपये की परियोजना स्वीकृत की गयी है। इसी प्रकार राम चंद्र सिंह प्रधान के प्रस्ताव पर रहीमाबाद मॉल रोड पर स्थित सिद्धपीठ में बाराही देवी मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 68.24 की परियोजना तथा डॉ0 राजेश्वर सिंह विधायक सरोजनी नगर के प्रस्ताव पर रेतेश्वर महादेव मंदिर के पर्यटन विकास की 93.43 लाख रुपये की परियोजना स्वीकृत की गयी है।

जयवीर सिंह ने बताया कि ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर मलिहाबाद के पंचमुखी हनुमान मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु 99.13 लाख रुपये की तथा आलमनगर में प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव स्थित सीताकुड के पर्यटन विकास के लिए 231.75 लाख रुपये की परियोजना स्वीकृत की गयी है। इसी प्राकर मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के प्रस्ताव पर हनुमंत धाम मंदिर के विकास के लिए 214.76 लाख रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गयी है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि योगेश शुक्ला विधायक के प्रस्ताव पर 99.86 लाख रुपये, नीरज बोरा विधायक के प्रस्ताव पर नानक शाही मठ के पर्यटन विकास के

लिए 98.59 लाख रुपये की परियोजना मुकेश शर्मा सदस्य विधान परिशद के प्रस्ताव पर डालीगंज में मनकामेश्वर मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 99.13 लाख रुपये तथा डॉ0 महेन्द्र सिंह ने सरोजनी नगर में सई नदी के तट पर घाट के निर्माण के लिए 199.62 लाख रुपये की परियोजना तथा पर्यटन निदेशालय के पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ के उच्चीकरण के लिए 959.385 लाख रुपये की परियोजना स्वीकृत की गयी है।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top