Uttar Pradesh

एआरटीओ कार्यालय की 49 सेवाएं शीघ्र ऑनलाइन होंगी : अशोक श्रीवास्तव 

एआरटीओ कार्यालय की 49 सेवाएं शीघ्र ऑनलाइन होंगी:अशोक श्रीवास्तव
एआरटीओ कार्यालय की 49 सेवाएं शीघ्र ऑनलाइन होंगी:अशोक श्रीवास्तव

जौनपुर , 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । एआरटीओ कार्यालय की 49 सेवाएं शीघ्र ऑनलाइन होंगी। अब आवेदन, डुप्लीकेट आरसी, पता, नाम परिवर्तन और मोबाइल नंबर घर बैठे ही बदल सकेंगे। इससे लोगों को एआरटीओ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। संभागीय परिवहन विभाग सभी सुविधाएं ऑनलाइन करने में जुट गया है। विभाग के परिवहन-4 सॉफ्टवेयर को केंद्रीय परिवहन विभाग के साथ दफ्तर से सीधे जोड़कर एआरटीओ ऑफिस की ऑनलाइन कार्यों की क्षमता बढ़ा रही है।

इस मामले में शनिवार को (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से बात करते हुए संभागीय परिवहन निरीक्षक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यालय परिवहन मंत्रालय के सॉफ्टवेयर से सीधे जुड़ रहा है। परिवहन विभाग के दो मुख्य आदेश हैं, पहले जो मेडिकल बनेंगे वो ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे, जिसको सीएमओ द्वारा बोर्ड गठित किया जाएगा। इस सम्बंध में पत्राचार किया जा चुका है। परिवहन विभाग द्वारा 49 सेवाएं ऑनलाइन कर दी गयी है। इसके साथ उत्तर प्रदेश नम्बर 1 पर आ गया है। ये पहला प्रदेश है, जहां इतनी सेवाएं ऑनलाइन कर दी गयी है। इससे आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन लोगों को आरटीओ नही आना पड़ेगा, वो आस पास के जन सेवा केंद्र या साइबर कैफे से ऑनलाइन कर सकते हैं।

ऑनलाइन मिलने वाली सेवाओं में प्रशिक्षु लाइसेंस के लिए आवेदन, प्रशिक्षु लाइसेंस में पता, नाम, फोटो, तस्वीर बदलना, डुप्लीकेट प्रशिक्षु लाइसेंस जारी करना, प्रशिक्षु लाइसेंस निकलवाने के लिए प्रावधान आदि शामिल हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करने, कंडक्टर लाइसेंस में पता बदलवाने जैसे कामों के लिए भी कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top