Uttar Pradesh

वाराणसी शहर में 49 नये सार्वजनिक शौचालय बनेगें, एक सीट ट्रांस जेंडर्स के लिये आरक्षित

नगर निगम

—स्मार्ट वाच से होगी सफाई कर्मियों की उपस्थिति की निगरानी, मनमाना स्थानान्तरण नहीं होगा

वाराणसी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाबा विश्वनाथ की नगरी में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 49 नये सार्वजनिक शौचालय बनेंगे। इसमें एक सीट ट्रांस जेंडर्स के लिये आरक्षित रहेगी। नगर निगम के सभी कर्मचारियों का आगामी माह से उपस्थिति कमांड सेन्टर से संचालित साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के पोर्टल पर करना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके आधार पर ही उपस्थिति मान्य होगी।

शनिवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर की बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। पिछले दिनों प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त को निर्देशित किया था। सीएम से निर्देश मिलने के बाद नगर आयुक्त ने व्यवस्था को मजबूती देने के लिए खुद ही कमान संभाल ली है।

बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि किसी भी सफाई कर्मचारी का वार्डो में स्थानान्तरण या तैनाती की अनुमति अपर नगर आयुक्त के स्तर से लेनी होगी। नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को स्मार्ट वाच देने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के लिए मातहत अफसरों को निर्देशित किया। जिसके आधार पर वार्डो में तैनात सफाई कर्मियों को स्मार्ट वाच दिया जायेगा, जो पूर्णतया जी0पी0एस0 आधार पर होगा। इस स्मार्ट वाच के आधार पर सफाई कर्मियों के तैनाती स्थल का विवरण होगा, जिससे सफाई कर्मी की उपस्थिति एवं उनका लोकेशन प्रर्दशित होगा। नगर आयुक्त ने नव विस्तारित क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मियों का विवरण सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के पोर्टल पर माह जुलाई के अंत तक करने को कहा।

नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि 49 नये बनने वाले सार्वजनिक शौचालयों में एक सीट ट्रांस जेंडर्स के लिये बनाकर उसे आरक्षित किया जाय तथा यह कार्य एक सप्ताह में प्रारम्भ किया जाय। नगर आयुक्त ने खाली प्लाटों पर कूड़ा फेंकने वालों एवं ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन पर सूचना पट्ट लगाये की जानकारी भी मांगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने अनभिज्ञता जाहिर की तो उन्हें कार्यवाही करने एवं प्रगति से अवगत कराने को कहा। नगर आयुक्त ने शहर भर के यूरिनल की सफाई वाटर स्प्रीकंलर से कराने को कहा। साथ ही यूरिनल की सफाई की प्रगति प्रतिदिन प्रस्तुत करने को कहा।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

Most Popular

To Top