Uttar Pradesh

यूपी में बीते दो दिनों में आंधी बारिश से प्रभावित विभिन्न जिलों में 49 मौतें

लखनऊ, 23 मई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों (21 और 22 मई) में आंधी बारिश से प्रभावित विभिन्न जिलों में 49 लोगों की मौत हो गई है। इसमें कहीं पेड़ गिरने से, तो कहीं गिरी दीवार के नीचे दबकर मौत हुई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि संबंधित जिलों के जिम्मेदारी अधिकारी मौके का जायजा लेते हुए क्षति का आकल करके शासन को भेजें और आपदा से हुई जनहानि में अनुमन्य राशि तत्काल उपलब्ध कराएं।

राहत आयुक्त कार्यालय लखनऊ से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में दो लोगों की मौत को हुई है। वहीं मेरठ में चार, बुलंदशहर में तीन, औरैया में चार, कासगंज में पांच, फिरोजाबाद दो, फतेहपुर में पांच, इटावा में दो, अलीगढ़ एक लोगों की मौत हुई हैं।

इसी तरह कानपुर देहात में दो, हाथरस में एक, गौतमबुद्ध नगर में तीन, चित्रकूट में एक, अंबेडकर नगर में एक, कानपुर नगर में तीन, कन्नौज में तीन, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, उन्नाव में एक-एक मौत और एटा में तीन मौत हुई हैं। कुल मिलाकर पिछले दो दिनों में 49 लोगों की मौत हुई है।

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि 24 घंटे के अंदर सभी मृतकों के परिजनों को राहत राशि की व्यवस्था कर उन्हें उपलब्ध कराएं।————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top