Uttar Pradesh

लखनऊ में होगी 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 26 से 30 मार्च तक खेले जाएंगे मुकाबले

लखनऊ, 09 मार्च (Udaipur Kiran) । लखनऊ में होने वाली 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश सहित कुल 30 टीमें चुनौती पेश करने उतरेंगी।

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में इस चैंपियनशिप का आयोजन कराया जा रहा है। इस चैंपियनशिप के सभी मैच 26 से 30 मार्च तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान हैंडबॉल के दिग्गज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा।

एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन दास, उपाध्यक्ष प्रदीप राय एडवोकेट और आयोजन सचिव अमित पाण्डेय ने रविवार को संयुक्त रुप से पत्रकारों को बताया कि लीग-कम-नॉकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

चैंपियनशिप के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चार कोर्ट तैयार किए जाएंगे। मुख्य कोर्ट स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में बनाया जाएगा, जबकि तीन आउटडोर कोर्ट स्टेडियम के मैदान पर तैयार किए जाएंगे।

महासचिव ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने वाली 30 टीमों को आठ पूल में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक पूल की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद प्री क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों का हाेंगे। चैंपियनशिप में 30 राज्यों की टीमों से कुल 550 खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले संस्करण में हरियाणा ने खिताब जीता था, जबकि हिमाचल प्रदेश की आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी उपविजेता रही थी। पिछली बार की शीर्ष आठ टीमों में हरियाणा, आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड रहे थे।

ये टीमें करेंगी प्रतिभाग

आंध्र प्रदेश, आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी (हिमाचल प्रदेश), आसाम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दमन-दीव, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, एमएचए, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, स्पोर्ट्स कैसल अकादमी, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, यशस्वी हैंडबॉल अकादमी, अरुणाचल प्रदेश, पुड्डुचेरी और त्रिपुरा।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top