HimachalPradesh

हमीरपुर में सेना भर्ती : दूसरे दिन 470 युवाओं ने लगाई दौड़

हमीरपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट में दूसरे दिन शनिवार को लगभग 470 युवाओं ने भाग लिया।

थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि शनिवार को जिला बिलासपुर की तहसील भराड़ी, नम्होल, घुमारवीं और तहसील नैणादेवी, जिला हमीरपुर की तहसील भोरंज और टौणीदेवी के लगभग 550 पात्र युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। इनमें से लगभग 470 युवा फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचे और लगभग 200 युवाओं ने फिजिकल टेस्ट क्लियर कर लिया है।

कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि रविवार को बिलासपुर जिले की तहसील झंडूता और हमीरपुर जिले की तहसील हमीरपुर तथा बड़सर के युवाओं का फिजिकल टेस्ट होगा। जबकि, सोमवार को जिला हमीरपुर की तहसील ढटवाल (बिझड़ी) और जिला ऊना की तहसील ऊना तथा अंब के युवाओं को बुलाया गया है।

कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों के लिए 1600 मीटर की दौड़ के अलावा पुल अप्स, लंबी कूद, ऊंची कूद और जिग-जैग बैलेंस इत्यादि टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं तथा इनकी लंबाई, वजन और छाती का माप लिया जा रहा है। फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले युवाओं का मेडिकल परीक्षण तथा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को भी उम्मीदवारों की एंट्री तड़के ही आरंभ कर दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top