-7500 से अधिक किसान हुए लाभान्वित
चंडीगढ़, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद 27 सितंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू कर दी है। अब तक राज्यभर की 241 मंडियों और खरीद केंद्रों से 46,000 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है, जिससे 7,500 से अधिक किसान लाभान्वित हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को लगभग 1,200 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया, जिससे कुल उठान 2,800 मीट्रिक टन पहुंच गया, जिसे वर्तमान में एजेंसी के गोदामों, प्लिंथों और चुनिंदा चावल मिल परिसरों में स्टोर किया गया है। इसके अलावा सरकार किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कर रही है, जिसके तहत 2 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में वितरित किए गए हैं। एक अक्टूबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद भी शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने इस उद्देश्य के लिए विशेष रूप से 91 मंडियां और खरीद केंद्र खोले हैं, जिनमें राज्य के किसानों से 25,000 क्विंटल से अधिक बाजरा खरीदा जा चुका है। खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और 15 नवंबर तक जारी रहने वाली है। हरियाणा सरकार पूरे सीजन में निर्बाध और कुशल खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा