HEADLINES

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 45 किलोग्राम का आईईडी बरामद, सुरक्षाबलों ने किया नष्ट

45 किलो का आईईडी  बरामद

बीजापुर/रायपुर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पालनार कैंप से शुक्रवार सुबह एरिया डॉमिनेशल के लिए निकली सुरक्षाबलों की टीम ने चेरपाल से दो किमी दूर पालनार रोड पर नक्सलियों के लगाए गए 45 किलोग्राम के आईईडी बरामद किया। इससे बड़ा हादसा टल गया।

बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि नक्सलियों के सुरक्षाबलों के पार्टी वाहन को निशाना बनाने के लिए 45 किलोग्राम का आइईडी चेरपाल- पालनार मार्ग में लगाया गया था। आईईडी कमांड स्विच सिस्टम से लगाया गया था, जिसका स्विच लगभग 150 मीटर की दूरी पर था। नक्सली इससे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। लेकिन इससे पहले ही सीआरपीएफ और डीआरजी जवानों ने इसे डिफ्यूज कर दिया। जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

बीजापुर के पुलिस अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 222 वीं बटालियन का एक दल पालनार शिविर से गश्त पर रवाना हुआ था।आज सुबह वापसी के दौरान लगभग 8:30 बजे चेरपाल गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर पालनार मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग का पता चला।इसमें लगभग 45 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री (आईईडी) का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बीडीएस बीजापुर और केरिपु 222 वाहिनी की टीम के द्वारा मौके पर आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया। इस दौरान तेज धमाका हुआ और दूर तक मिट्टी उड़ी।

—————–

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top