
दुमका, 22 मई (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार के कल्याण विभाग की विशेष पहल प्रेझा फाउंडेशन की ओर से संचालित जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के कल्याण गुरुकुल सरायदाहा परिसर में गुरूवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बैच संख्या- 37 एवं 38 की 43 छात्राओं को रोजगार को लेकर नियुक्ति पत्र दिया गया।
छात्रा बेंगलुरु, कर्नाटक के प्रतिष्ठित कंपनी एमएसडब्ल्यू आईएल में रोजगार मिला है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ, शिकारीपाड़ा मो एजाज आलम ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल छात्राओं की मेहनत बल्कि गुरुकुल की ओर से दिए गए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम है।
उन्होंने छात्राओ का उत्साह वर्धन करते हुए संस्थान के कार्यों की सराहना किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक मो शादाब, गुरूकुल प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता, चकलता गुरुकुल के प्राचार्य विनोद कुमार मौर्य, ट्रेनर अनुज कुमार उरांव, मो तमन्ना, वार्डन बसंती मुर्मू आदि उपस्थित रहे।
यहां बता दें कि झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की पहल पर प्रेझा फाउंडेशन विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्यरत है। जो कल्याण गुरुकुल के माध्यम से युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। पिछले 13 वर्षों में प्रेझा फाउंडेशन ने 42 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देकर उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार लाया है। वर्तमान में राज्य में 27 कल्याण गुरुकुल, 8 एएनएम नर्सिंग कॉलेज और एक आईटीआई कौशल कॉलेज का संचालन हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
