पूर्वी चंपारण,18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के पीपराकोठी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा छः में नामांकन के लिए शनिवार को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांति एवं कदाचरमुक्त संपन्न हुई। इसके लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जहां कुल 5163 परीक्षार्थियों में से परीक्षा में कुल 4461 परीक्षार्थियो हिस्सा लिया, जबकि 702 बच्चें अनुपस्थित रहे। परीक्षा 11.30 बजे से 01.30 बजे संचालित हुई। इस दौरान प्राचार्य सुष्मिता सिंह, डीईओ संजीव कुमार सहित अन्य आला अधिकारी भ्रमणशील देखे गये।
विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र सोमेश्वर गर्ल्स हाई स्कूल अरेराज पर संग्रामपुर एवं अरेराज के 209 बच्चे उपस्थित थे वही सोमेश्वर हाई स्कूल अरेराज में पहाड़पुर व हरसिद्धि के 532में 488 उपस्थित थे, बीएएपी बारा चकिया में मेहसी व कल्याणपुर के 644 में 564, बीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल बारा चकिया में केसरिया व चकिया के 358 में 315 बच्चे उपस्थित थे, एमजेके गर्ल्स इंटर कॉलेज मोतिहारी में मोतिहारी, बंजरिया, तुरकौलिया व सुगौली के 814 बच्चों में 729 बच्चे उपस्थित थे।
प्रभावती गुप्ता इंटर गर्ल्स हाई स्कूल मोतिहारी में कोटवा,तेतरिया व पीपराकोठी के 255 में 228 उपस्थित थे, एसआरएस हाई स्कूल बड़कागांव पकड़ीदयाल में फेनहारा, पकड़ीदयाल, मधुबन, पताही के 660 में 549 छात्र उपस्थित थे, एसएस हाई स्कूल रघुनाथपुर रक्सौल में रक्सौल, छौड़ादानों के 464 में 350उपस्थित थे, हजारीमल हाई स्कूल रक्सौल में आदापुर व रामगढ़वा के 299 में 260, हाई स्कूल ढाका में चिरैया एवं ढाका के 531 में 476उपस्थित थे, महादेव साह हाई स्कूल चिरैया में बनकटवा एवं घोड़ासहन प्रखंड के 365 में 293 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार