Uttar Pradesh

जिलाधिकारी के निरीक्षण में 44 कार्मिक अनुपस्थित, एक दिन का वेतन कटेगा

फोटो

बाराबंकी 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार काे पूर्वाह्न 10:20 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां पर उन्होंने विभिन्न अनुभागों (कार्यालयों) की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, जिसमें 44 कार्मिक अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।

जिलाधिकारी के निरीक्षण में संयुक्त कार्यालय से 23 कार्मिक, सदर नजारत कार्यालय से 08 कार्मिक, उप संचालक चकबंदी कार्यालय से 02 कार्मिक, सहायक चकबंदी कार्यालय से 01, एसएलओ कार्यालय से 03, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय से 06 व आबकारी कार्यालय से 01 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इससे पूर्व भी जिलाधिकारी ने दो बार निरीक्षण किया था और सभी कार्मिकों को ससमय कार्यालय आने की चेतावनी दी थी। उसके बाद भी कई कार्मिकों में सुधार न आने पर वेतन काटने की कार्रवाई की गई है।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top