HimachalPradesh

लाहौल के बातल में फंसे 44 लोग किए रेस्क्यू

कुल्लू, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

लाहौल स्पीति पुलिस द्वारा बस और जीप में सफर कर रहे पर्यटकों को कुंजुम टॉप से रेस्क्यू कर के सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार लोसर से सूचना मिली कि कुछ पर्यटक और एक बस (जिसका नंबर एल ए 02 ए 6417 था) और पिकअप (नंबर एचपी 42 डी 1385) कुंजुम टॉप के पास फंस गए हैं। इसे लेकर जिला लाहौल स्पिति पुलिस ने उपरोक्त व्यक्तियों को बचाव के लिए कार्रवाई शुरू की। उप निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उन्हें बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

पुलिस थाना काजा के केe अनुसार बस और पिकअप गाड़ी शाम 5:00 बजे के बाद कोकसर से काजा की ओर रवाना हुई, जिसमें कुल 44 लोग (23 पुरुष, 19 महिलाएं, एक ड्राइवर और एक गाइड) शामिल थे। ये सभी पर्यटक उम्रदराज थे।

पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि बस और पिकअप गाड़ी कुंजुम टॉप से लगभग 500 मीटर पीछे, बातल की ओर, कीचड़ में फंसे थे। जिला पुलिस द्वारा रविवार रात 2:30 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक कठिन परिस्थितियों में गर्ग एंव गर्ग की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें उपरोक्त 44 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया गया। सभी व्यक्तियों को सुरक्षित लोसर भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह शुक्ला

Most Popular

To Top