हरिद्वार, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्थानीय निकाय चुनाव तथा नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान के तहत चल रही सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से तस्करी की जा रही 44 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी भाग निकला।
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इमली खेड़ा भगवानपुर रोड पर एक कार का पीछा करते हुए उसे रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 44 पेटी हरियाणा में निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की। इसके बाद कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि यह शराब अलग-अलग जगह से इकट्ठा कर नगर निकाय चुनाव के अलग-अलग उम्मीदवारों को देने के लिए लाई गई थी। पकड़े गए दोनों आरोपितों की पहचान सनी पुत्र सोमपाल व पारस पुत्र मनोज दोनों निवासी ग्राम राम खेड़ी थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला