जम्मू, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर एक बजे तक 44.08 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी जम्मू-कश्मीर के कार्यालय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक 44.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें बांदीपोरा जिले में 42.67 प्रतिशत, बारामुला जिले में 36.60 प्रतिशत,
जम्मू जिले में 43.36 प्रतिशत, कठुआ जिले में 50.09 प्रतिशत, कुपवाड़ा जिले में 42.08 प्रतिशत, सांबा जिले में 49.73 प्रतिशत और उधमपुर जिले में 51.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ है जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। पहले दो चरण में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है। मंगलवार को जिन 40 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें 24 सीटें जम्मू संभाग हैं और कश्मीर संभाग की 16 सीटे शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह