HimachalPradesh

राज्य में 430 हर्बल गार्डन किए जा रहे हैं स्थापित : पठानिया

मुख्य उपसचेतक केवल पठानिया पौधा वितरित करते हुए।

धर्मशाला, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधानसभा के उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य में 430 हर्बल गार्डन स्थापित किये जा रहे हैं ताकि आम जनमानस को हर्बल पौधों के औषधीय उपयोग के बारे में जागरूक किया जा सके। शुक्रवार को शाहपुर विस क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चड़ी में राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान के आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने लोगों को अश्वगंधा के पौधे वितरित करने के उपरांत कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके तहत लोगों को अश्वगंधा की खेती करने, उनके उपयोग तथा इसके लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अश्वगंधा रोग प्रतिरोधक शक्ति की बढ़ाने वाला ओषधीय पौधा है और इसका उपयोग पारंपरिक भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा में हजारों सालों से किया जाता रहा है।

उपमुख्य सचेतक ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान के अंतर्गत अश्वगंधा के 2 लाख पौधे वितरित किये जा रहे हैं जबकि जिला कांगड़ा में 20 हजार पौधे वितरित किए जा रहे हैं।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है तथा टांडा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पदों को भरा जा रहा है ताकि लोगों को उपचार की सुविधा मिल सके।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में जल शक्ति विभाग द्वारा जल जीवन मिशन तथा अन्य विकास कार्यों पर 10 करोड़ 30 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त रूल्ला दी कूहल के लिए 25 लाख की धनराशि जारी कर दी गयी है । उन्होंने कहा ग्राम पँचायत चड़ी में पिछले 18 माह के कार्यकाल में विभिन्न विकास कार्यों पर 57 लाख रुपये व्यय किये गए हैं । रावमापा चड़ी में 18 लाख 45 हजार व्यय करके अतिरिक्त कमरों का निर्माण कार्य प्रगति पर इस अवसर पर आयुष विभाग के डॉ आशीष राणा ने मुख्यातिथि तथा अन्य आये हुए मेहमानों का स्वागत किया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ हरीश भारद्वाज ने इस अभियान बारे विस्तृत जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला

Most Popular

To Top