Haryana

फरीदाबाद : साइबर क्राइम के दस मुकदमों में 43 आरोपी गिरफ्तार

साइबर क्राइम का फाइल फोटो

1.31 करोड़ रुपए, 17 लैपटॉप, 1 मोबाइल ओर 16 हेडफोन किए बरामद

फरीदाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के तीनों साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के 10 मुकदमों में 43 आरोपी गिरफ्तार कर 1.31 करोड़ रुपए, 17 लैपटॉप, 1 मोबाइल ओर 16 हेडफोन बरामद किए है।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में मोहम्मद सादिक, नुसरत अली उर्फ गुड्डू, चंद्र मोहन, विक्रम सिंह, अर्पित शर्मा, कार्तिक, फरजद अली, कुलदीप कुमार, राजू कुमार, मनीष कुमार, योगेंद्र कुमार, कार्तिकेय सिंह, सिद्धार्थ सिंह, एथिल गुलाटी, यश तनेजा, अवीदीप, चिराग, हेमंत तिवारी, रोहतास, लवी गुगलानी, धनंजय कुमार, राकेश, प्रदीप कुमार, आपसन, अमन राज, जेवियर, नितिन शर्मा, चरणदीप सिंह, विनोद राम, निशांत गोस्वामी, अमित, राजू, सांचों पट्टोंन, आदर्श कुमार, अलविश, नासिर आलम, विपुल तथा महिला आरोपी सना, निशा, येंगरकुमला, चुम्बेनी कोकोन, रक्षा त्रिपाठी, दीपिका का नाम शामिल है, जिन्हें दिल्ली एनसीआर, राजस्थान इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। साइबर पुलिस ने इस सप्ताह 19 जुलाई से 25 जुलाई 2024 तक साइबर अपराध के 10 मुकदमों में 43 आरोपी गिरफ्तार कर 1.31 करोड़ रुपए, 17 लैपटॉप, 1 मोबाइल ओर 16 हेडफोन किए बरामद 04 साइबर सेंट्रल, 03 मामले साइबर एनआईटी तथा 03 मामले साइबर बल्लबगढ़ ने सुलझाए। 704 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 5,06,222 रुपए रिफंड व 1,34,445 रुपए बैंक खातों में सीज कराए।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top