Sports

राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए 42 निशानेबाजों का चयन

चयनित निशानेबाज

प्रयागराज, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 3 दिसम्बर से 5 जनवरी तक होने वाली 67वीं राष्ट्रीय पिस्टल निशानेबाजी चैम्पियनशिप और भोपाल में 15 से 31 दिसम्बर तक होने वाली 67वीं राष्ट्रीय राइफल चैम्पियनशिप के लिए ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 42 निशानेबाजों ने क्वालीफाई किया है।

उक्त जानकारी अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल और राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने गुरुवार को देते हुए बताया कि इन निशानेबाजों का चयन दिल्ली में हुई 43वीं नार्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप और भोपाल में हुई इंडिया ओपन चैम्पियनशिप में किये गए प्रदर्शन के आधार पर हुआ। दोनों कोच ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top