HEADLINES

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ से जुड़े 42 लोगों पर नए सिरे से मामला दर्ज, जांच पूरी होने तक शो पर रोक

मुंबई, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ से जुड़े 42 लोगों पर सोमवार को नए शिरे से मामला दर्ज किया गया है और जांच पूरी होने तक सभी शो पर रोक लगा दी गई है। इन सभी 42 लोगों को अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ के लिए तलब किया गया है। यह जानकारी महाराष्ट्र साइबर सेल के पुलिस महानिरीक्षक यशस्वी यादव ने मीडिया को दी।

महाराष्ट्र साइबर सेल के महानिरीक्षक यशस्वी यादव ने मीडिया को बताया, ‘शो के सभी एपिसोड में भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों ने जांच के दायरे में आने वाले सभी वीडियो को हटाने का आदेश दिया है और जांच पूरी होने तक शो के अकाउंट को निष्क्रिय करने का आदेश दिया गया है।

आईजी यादव ने कहा, साइबर अधिकारियों ने शुरू में पहला विवादास्पद वीडियो हटा दिया और बाद में कॉमेडियन समय रैना को मामले से संबंधित सभी सामग्री हटाने का निर्देश दिया। कलाकारों, निर्माताओं और प्रभावशाली लोगों सहित कुल 42 व्यक्तियों को अब तक तलब किया गया है। प्रथम दृष्टया आरोपितोंं में समय रैना, अपूर्व मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया शामिल हैं। देवेश दीक्षित, रघु राम और एक अन्य व्यक्ति के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। रणवीर, अपूर्व, आशीष, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 6 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जबकि समय और जसप्रीत सिंह के साथ शो के आयोजक बलराज घई को 11 मार्च को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top