Haryana

हिसार : सुरक्षा देने के नाम पर किया भयभीत, ऐंठ लिए 42 लाख

पुलिस ने मामला दर्ज करके शुरू की जांच

हिसार, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के अग्रोहा थाना क्षेत्र में सुरक्षा देने के नाम पर एक व्यक्ति से

42 लाख रुपये ठगने का समाचार है। आरोप है कि रायपुर निवासी संजय व उसके साथियों ने

उसे भयभीत कर हथियारों के बल पर यह रकम ऐंठी। पुलिस को सूचना दे दी गई है।

इस संबंध में मीरपुर गांव निवासी राजेश उर्फ घोलू ने पुलिस को शिकायत दी है।

शिकायत में उसने बताया कि आरोपी संजय ने उसे फोन पर कहा कि जगदीश भड़िया उससे बदला

लेने वाला है। इसके बाद संजय मीरपुर ने आकर उसे हिसार के सेक्टर-14 में धोलू चौधरी

नामक व्यक्ति से मिलवाया। आरोपियों ने सुरक्षा देने के नाम पर पहले दो लाख रुपये लिए

और फिर 9 लाख 80 हजार रुपये ऐंठ लिए। बाद में संजय ने और हथियार लाने और बुलेटप्रूफ

जैकेट के लिए 6.5 लाख रुपये की मांग की, जिसे राजेश ने अपने जानकारों से दिलवा दिए।

इसके बाद आरोपियों ने राजेश को धमकाकर और अधिक रुपए देने को मजबूर किया। गत

25 फरवरी को धोलू चौधरी अपने 6 साथियों के साथ हथियारों सहित उसके घर पहुंचा। आरोप

है कि इन लोगों ने खेत में जाकर गोली चलाने की प्रैक्टिस की और फिर रात को राजेश को

बंधक बनाकर 42 लाख रुपए ऐंठ लिए। राजेश का कहना है कि उसे जगदीश भड़िया से कोई खतरा

नहीं था, लेकिन आरोपियों ने झूठी कहानी गढ़कर उसे डरा दिया। पुलिस ने राजेश की शिकायत

पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top