Haryana

सोनीपत: शिविर में 42 शिकायतें आई 4 का समाधान

25 Snp-4     सोनीपत: नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा समाधान         शिविर में लोगों की सुनवाई करते हुए।

सोनीपत, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने

नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समाधान शिविरों का आयोजन किया है। इन

शिविरों का आयोजन नगर निगम सोनीपत, नगरपरिषद गोहाना, और नगरपालिका गन्नौर, खरखौदा एवं

कुण्डली में किया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में कुल 42 शिकायतें दर्ज

हुईं, जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर नागरिकों को राहत दी गई। बाकी

38 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजकर जल्द समाधान के निर्देश दिए गए। आयुक्त

मीणा ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के

साथ समाधान किया जाए।

इस शिविर में नगर निगम के अंतर्गत कुल 40 शिकायतें दर्ज हुईं,

जिनमें से 02 का मौके पर समाधान किया गया। कुण्डली और गोहाना नगरपरिषद में एक-एक शिकायत

मिली, जिसका तुरंत समाधान किया गया। गन्नौर और खरखौदा में कोई शिकायत नहीं आई। समाधान शिविर में पहुंचे नागरिकों ने सरकार के इस प्रयास की

सराहना की। उन्होंने इसे समस्याओं का त्वरित समाधान पाने का अच्छा माध्यम बताया और

कहा कि अधिकारी गंभीरता से मौके पर ही समाधान करते हैं।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top