Haryana

हरियाणा में 419 शिक्षकों को किया गया प्रिंसिपल पदोन्नत: महिपाल ढांडा

– सात मई तक मान्यता प्राप्त निजी स्कूल दे सकेंगे पोर्टल पर गरीब बच्चों की सीटों का ब्यौरा

चंडीगढ़, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाया जाए। इसी को लेकर शिक्षा विभाग ने रेस्ट ऑफ काडर के 419 शिक्षकों को प्रिंसिपल पदोन्नत किया है, जिनमें 409 पीजीटी और 10 हेडमास्टर शामिल हैं। इसके अलावा मेवात काडर के प्रिंसिपलों को प्रमोट करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही बीईओ व डीईओ की प्रमोशन व शिक्षकों का तबादला भी किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बुधवार को सिविल सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के हर सरकारी स्कूल के ढांचागत विकास को पूरा किया है और अन्य दिक्कतों का भी जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आगामी पाठ्यक्रम इस तरह से बनाए जाएंगे, जिससे विद्यार्थी चुनौतियों को निपटान कर सकेंगे। साथ ही कौशल आधारित शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत हरियाणा में सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में पहली कक्षा में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों को दाखिला देना अनिवार्य है। जिसकी जानकारी उज्जवल पोर्टल के माध्यम से दी जानी तय है।

सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को फार्म-6 के तहत पोर्टल पर बच्चों की सीटों का ब्यौरा 30 अप्रैल तक देना था, जिसे अब बढ़ाकर 7 मई कर दिया है। उन्होंने कहा कि पोर्टल को लेकर शिक्षा विभाग ने कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी एक सप्ताह में पीपीरिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिन निजी स्कूलों ने पोर्टल पर बच्चों की सीटें तय नहीं की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में हरियाणा स्कूल एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंकज अग्रवाल, एलीमेंट्री एजुकेशन के डायरेक्टर विवेक अग्रवाल और सेकेंडरी एजुकेशन के डायरेक्टर जितेंद्र दहिया मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top