Haryana

सोनीपत: राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रदेश  भर से आएंगे 41 हजार विद्यार्थी 

24 Snp-5  सोनीपत: सोनीपत के राई स्थित स्पोर्ट यूनिवर्सिटी         ऑफ हरियाणा।

सोनीपत, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में पांच दिवसीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 26 दिसंबर से लगेगी। इसमें हरियाणा

प्रदेश के 22 जिलों से 41,900 से अधिक विद्यार्थी आएंगे। सोनीपत के राई स्थित स्पोर्ट्स

यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा में इसका आयोजन होगा। विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित

करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से यह भ्रमण करवाया जाएगा।

हरियाणा

के राजकीय विद्यालयों के 9वीं से 12वीं कक्षा के विज्ञान के विद्यार्थियों को इस प्रदर्शनी

का हिस्सा बनने का अवसर दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा

अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रदर्शनी के दौरान अलग-अलग दिनों

में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को शामिल होंगे।

जिला-वार

छात्र संख्या इस प्रकार से रहेगी:- सोनीपत 4600, झज्जर 2800, करनाल 2800, पलवल 2800,

पानीपत 2900, रोहतक 2800, फरीदाबाद 3300, गुरुग्राम 3200, कैथल 2900, कुरुक्षेत्र 3000,

अंबाला 900, भिवानी, 900, चरखी दादरी, 900, फतेहाबाद 900, हिसार 900, जींद 900, 900

महेंद्रगढ़ 900, नूंह 900, पंचकूला 900, रेवाड़ी 900, सिरसा 900, यमुनानगर 900, इस प्रकार प्रदर्शनी में कुल 41900 छात्र शिरकत करेंगे।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top