CRIME

कैमूर जिले में ट्रक से 403 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त

पटना, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार के कैमूर जिले में मद्यनिषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक से 403 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त किया है। यह शराब फल के आड़ में छिपाकर ले जाई जा रही थी। मौके पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर वाहन स्वामी और इस अवैध शराब तस्करी में शामिल अन्य कारोबारियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

इसी तरह

सीवान जिले में मद्यनिषेध की टीम ने स्कॉर्पियो से 735.4 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया।

जिला सीवान के मद्यनिषेध विभाग की टीम ने मैरवा थाना अंतर्गत मदैनिया नहर पुल के समीप छापेमारी कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी से कुल 85 पेटी यकुल 734. 4 लीटर विदेशी शराब जब्त की। हालांकि, मौके से तस्कर फरार होने में कामयाब रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top