Haryana

सोनीपत: एकदशी पर पुरखास दंगल में 400 पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच

सोनीपत: पुरखास गांव के खेल स्टेडियम में         एकादशी के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता में विधायक देवेंद्र कादियान।
सोनीपत: पुरखास गांव के खेल स्टेडियम में         एकादशी के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता में विधायक देवेंद्र कादियान।

-ग्रामीण अंचल में हुनर बहुत है खेल

प्रतिभाओं को निखारने के लिए सही मार्गदर्शन की जरुरत: देवेंद्र कादियान

सोनीपत, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । पुरखास

गांव के खेल स्टेडियम में साेमवार काे फाल्गुन माह की एकादशी के पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्व.

राजेश पहलवान को समर्पित 8वीं विशाल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आसपास

व दूर-दराज से अलग-अलग वर्गों के 400 पहलवानों ने दांव-पेंच के साथ शक्ति प्रदर्शन

किया।

कुश्ती

प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने किया तथा स्पर्धा

में हिस्सा ले रहे पहलवानों से परिचय प्राप्त करके उनका उत्साहवर्धन किया। स्पर्धा

में 90 किलो में आयुष बैंयापुर, 76 किलो में यश मिर्चपुर, 58 किलो में आदित्य भगत सिंह

अकादमी, 48 किलो में आर्यन जुवान, 44 किलो में माणिक चुलकाना, 38 किलो में रूपेश जुआं,

34 किलो में नैतिक मोखरा, 30 किलो में प्रिंस मोखरा, 28 किलो में कुश पुरखास विजेता

रहे। विधायक कादियान ने विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया। विधायक कादियान ने कहा

कि कुश्ती मिट्टी से जुड़ा खेल है। इससे भारत की पहचान है। कुश्ती को हर स्तर पर बढ़ावा

दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में हुनर बहुत है खेल प्रतिभाओं को

निखारने के लिए सही मार्गदर्शन की जरुरत है। हर बच्चे के माता-पिता को भी बच्चे की

रूचि के अनुसार उसे खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रति प्रेरित करना चाहिए।

कादियान

ने कहा कि पुरखास गांव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने प्रदेश

व देश का नाम रोशन किया है। खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का सिलसिला बरकरार है। खेल समापन

पर आयोजकों ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जिला पार्षद सतीश उर्फ

सीता गुलिया, सुनील सरपंच प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच नरेश राठी, पूर्व सरपंच उमेद सिंह,

सरपंच बहादुर पहलवान, देवेंद्र सरोहा सरपंच, अजीत कादियान, सुखबीर पहलवान, रवि पहलवान

आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top