Uttrakhand

सैन्य सेवा में 40 साल! आईएमए में ट्राई सर्विसेस अधिकारियों ने पुरानी यादें ताजा की

आईएमए में भव्य समारोह की झलक।

– देश के लिए समर्पण, ट्राई सर्विसेस अधिकारियों का 40 वर्ष पूरे होने पर आईएमए में भव्य समारोहदेहरादून, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 75 रेगुलर कोर्स, एसीसी और अन्य पाठ्यक्रमों के 150 अधिकारियों ने 1984 में सशस्त्र बलों में भर्ती होने के 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया। इस आयोजन में अधिकारियों ने अकादमी में बिताए गए समय और भारतीय सैन्य बलों के प्रति अपने समर्पण को पुनः अनुभव किया।समारोह की शुरुआत आईएमए युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई, जहां अधिकारियों ने अपने शहीद साथियों को सम्मानित किया, जिन्होंने विभिन्न अभियानों के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। इस श्रद्धांजलि अर्पित समारोह ने तीनों सेनाओं के बीच एकजुटता और सम्मान को व्यक्त किया।

आईएमए में अपने प्रशिक्षण के दिनों को याद करते हुए अधिकारियों ने कहा कि यह संस्था उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा रही, जिसने उन्हें नेतृत्व, अनुशासन और देशभक्ति की सशक्त नींव दी। विशेष रूप से 75 रेगुलर कोर्स के अधिकारी जिन्होंने अपने करियर में बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा के लिए कई सम्मान प्राप्त किए, उनमें से कई प्रमुख पदों पर सेवा दे चुके हैं। इनमें से दो प्रमुख अधिकारी, वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी इस कोर्स के ही सदस्य रहे हैं।

इस अवसर पर अधिकारियों ने देश की सेवा में अपनी यात्रा और योगदान को याद किया और यह भी बताया कि भले ही अधिकांश अधिकारी अब सेवानिवृत्त हो चुके हों, उनका राष्ट्र निर्माण में योगदान निरंतर प्रभाव डालता रहेगा। यह पुनर्मिलन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि भारतीय सैन्य अकादमी के प्रति आभार और समर्पण का प्रतीक था, जिसने उन्हें उल्लेखनीय सैनिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top