Bihar

40 सदस्यीय गन्ना किसानों का दल शोध के लिए यूपी हुआ रवाना

किसानो के दल को रवाना करते चीनी मिल के अधिकारी

पूर्वी चंपारण,09 सितंबर (Udaipur Kiran) ।मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना-2024-25 अंतर्गत अंतर्राज्यीय एक्सपोजर विजिट सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 40 किसानों का दल सोमवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित गन्ना शोध परिषद के लिए रवाना हुए। जिसमे एचजीसीएल सुगौली इकाई क्षेत्र से 10, मझौलिया इकाई क्षेत्र से 10, सिंधवलिया से 10 एवं गोपालगंज क्षेत्र के 10 किसान शामिल है।

सभी किसान आगामी सात दिनो तक उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद् शाहजहाँपुर में रहकर गन्ना की आधुनिकतम खेती की जानकारी प्राप्त करेगे। इसकी जानकारी देते सुगौली चीनी इकाई के गन्ना उपमहाप्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि इस दल में जिसमें चीनी मिलों के पदाधिकारी, गोपालगंज से श्री अमरेंद्र सिंह, सिंधवलिया से श्री करण, मझौलिया से श्री सुधीर मिश्रा एवं HPCL सुगौली के विनय कुमार सिंह भी शामिल है। थे

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top