जोधपुर, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हिज हाईनेस महाराजा हनवंत सिंह मेमोरियल राइड 40 किमी अश्व दौड़ प्रतियोगिता सर गांव में 22 नवम्बर को सुबह छह बजे आयोजित की जा रही है। यह एन्डयोरेन्स राइड इक्विस्टेरियन फैडरेशन ऑफ इन्डिया के तत्वावधान में जोधपुर पोलो एण्ड इक्वीस्ट्रीयन इन्स्टीट्यूट व अखिल भारतीय मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी द्वारा आयोजित कराई जाएगी। यह एन्डयोरेन्स राईड सर व भाडु सरहद से पुन: सर तक जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए आज सर गांव में कैम्प ओपन किया गया। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों से अश्वपालक रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचे।
जोधपुर पोलो एण्ड इक्विस्टेरियन इन्स्टीट्यूट व अखिल भारतीय मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 2004, 2005, 2007, 2009, 2010, 2012, 2023 में भी आयोजित कर चुके है। गत वर्षो की भाति इस वर्ष फिर सें यह प्रतियोगिता संचालन करने का मौका प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि मारवाड़ी घोड़ो की नस्ल में भी लम्बी दूरी तक जाने की क्षमता है।
इतिहास में काफी प्रमाण है जहां इस नस्ल के घोड़ों ने लम्बी दूरिया तय करकें इतिहास रचा है। अब यह प्रयत्न है कि मारवाड़ी अश्वों की इस प्रतिभा को संसार के दूसरे अश्व प्रेमियों के सामने लाए व प्रतियोगिताएं में अग्रणी रहे। उन्होंने बताया कि दौड़ में भाग लेने वाले घोड़ो का पशुचिकित्सकों द्वारा निरीक्षण किया जाता है। अश्वों की हृदयगति, श्वासगति, तापमान इत्यादि सीमा में रहे तभी प्रतिस्पर्धा में भाग जारी रख सकते है। अगर कोई अश्व लंगड़ा हो जाता है या तय माप दण्डों से बाहर हो जाता है तो स्पर्धा से बाहर कर दिया जाता है। और जो अश्व भाग ले रहे उनके लिए ग्लेंडर बीमारी की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना आवश्यक होगा।
कल होगी अश्वों की जांच
बीस नवम्बर को सुबह 9 बजे प्रतियोगिता लेने वाले अश्वों की जांच होगी व 21 नवम्बर को वेटनरी चैकअप होगा। इसके बाद 22 नवम्बर को घुड़ दौड प्रतियोगिता शुरू होगी। 22 नवम्बर को सुबह छह बजे घुड़ दौड प्रतियोगिता सर गांव से शुरू होगी व सांय पांच बजे अश्व दौड़ प्रतियोगिता का समापन होगा। तकरीबन पचास से साठ अश्व एन्डयोरेन्स राइड में भाग लेगे। संस्थाओं में मालानी अश्व स्पोर्ट एकेड़मी, इलाईट स्र्पोट ऐेकेडमी जयपुर, कैवेलरी दिल्ली, जोधपुर पोलो एण्ड इक्वीस्ट्रीयन इन्स्टीट्युट, जोधपुर व रोयल स्पोटर््स ऐेकेडमी जयपुर सहित अन्य अश्व भाग लेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश