शिमला, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । अप्पर शिमला के देहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब ले जा रही एक पिकअप को जब्त किया है। पिकअप में अवैध शराब की 40 पेटियां बरामद हुई हैं। पिकअप सवार दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है।
रविवार रात पुलिस की टीमें गनोग, हलीधार ओर चम्बी में गश्त कर रही थीं। इसी दौरान पुलिस जवानों की नजर देहा की तरफ आ रही एक पिकअप पर पडी, जिसके पिछले हिस्से को तिरपाल से ढका हुआ था। पुलिस टीम ने पिकअप (संख्या-HP63B 9193) को तलाशी के लिए रोका और तिरपाल के नीचे देशी शराब की 40 बोतलें रखी मिलीं।
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शराब बरामद करने के दौरान पिकअप सवार दो लोगों से शराब का परमिट मांगा, लेकिन वे लोग शराब का परमिट नहीं दिखा पाए। जिस पर पुलिस ने शराब को जब्त कर पिकअप सवार नरेश कुमार और बिजेश्वर निवासी चौपाल के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है और मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा