Uttrakhand

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर 40 प्रशिक्षु बने प्राकृतिकविद, पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे 

 (Udaipur Kiran) ।

देहरादून, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड स्थापना दिवस पर देहरादून में आयोजित प्राकृतिकविद (नेचुरलिस्ट) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को भव्य समापन हुआ। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री गणेश जोशी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए 40 प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए।

प्रशिक्षण का आयोजन पर्यटन एवं आतिथ्य कौशल परिषद की ओर से किया गया था और इसे वीसा द्वारा प्रायोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड के पर्यावरणीय पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना और स्थानीय युवाओं को आवश्यक कौशल प्रदान करना था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रामनगर, कालाढूंगी, नैनीताल, कोटद्वार और लैंसडाउन जैसे क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें कॉर्बेट क्षेत्र की महिला जिप्सी चालक भी शामिल थीं। ये सभी प्रशिक्षु पिछले 10 वर्षों से उत्तराखंड के जंगलों में गाइडिंग का कार्य कर रहे हैं और टीएचएससी के प्रमाणित प्रशिक्षक दक्ष हैं।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और प्रशिक्षुओं के लिए अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगा। कार्यक्रम के सफल समापन के साथ उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर 40 प्रशिक्षु अब पूर्णतः प्रशिक्षित और प्रमाणित प्राकृतिकविद बन गए हैं, जो सतत और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top