Gujarat

दूधनी घूमकर लाैट रहे सूरत के 4 युवकों की कार हादसे में मौत, एक गंभीर

हादसे के बाद कार की हालत

वलसाड, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिलवासा के दूधनी रोड पर भीषण सड़क हादसे में कार सवार 4 युवकों की मौत हो गई। कार में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार पांचों युवक सूरत से संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली के दूधनी घूमने गए थे। यहां से लौटते वक्त हादसा हाे गया।

जानकारी के अनुसार, संघ प्रदेश सिलवासा के दूधनी स्थित मेघा मेढा की सीमा में गुरुवार को एक कार बड़े पत्थर से टकराने के बाद असंतुलित होकर तीन-चार बार गुलाटी मारते हुए पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार में फंसे युवकों को बाहर निकलाने के लिए गाड़ी की बॉडी को काटकर उन्हें निकाला जा सका। पुलिस ने चारों युवकों के शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार में 5 युवक सवार थे, जिनमें 4 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान हसमुख मागोकिया (45), सुजीत कलाडिया (45), संजय गज्जर (38) और हरेश वडोहडिया (34) के रूप में की गई है। वहीं सुनील निकुडे (24) गंभीर रूप से घायल है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top