HimachalPradesh

बरोटीवाला के लौह उद्योग में हुए हादसे में 4 मजदूर घायल

सोलन, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के औद्योगिक क्षेत्र में लौह उद्योग में शनिवार देर शाम एक हादसे में कामगार बुरी तरह घायल हो गए । घटना बरोटीवाला स्थित लौह उद्योग में घटी जहां भट्ठी में धमका होने के साथ ही चार कामगारों पर गर्म लोहा शरीर के ऊपर आ गिरा । गर्म लोहे के कारण वह बुरी तरह घायल होकर झुलस गए ।

लौह उद्योग में भट्ठी के अंदर स्क्रैप डालने के लिए चार कामगार लगे थे । उस स्क्रैप को भट्ठी में डालने के बाद क्रेन द्वारा दबाया जा रहा था । इसी क्रम में भट्ठी में डाले स्क्रैप में जोरदार धमका हुआ और गर्म लोहा भट्ठी से बाहर निकलकर कामगारों के ऊपर गिर गया। जिससे कामगारों के पीठ तथा पांव में गर्म लोहा गिरा और वह जख्मी हो गए। घायलावस्था में इन कामगारों को झाड़माजरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो कामगारों जमशाद व बालमीत को प्राथमिक उपचार देकर उन्हें घर भेज दिया गया है । जबकि दो अन्य कामगार

महेश और अंबिका जो ज्यादा गम्भीर रूप से जख्मी हुए वह अभी उपचाराधीन बताए गए हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने कंपनी के विरुद्ध लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच करने पर तथ्य सामने आने के बाद उचित करवाई अमल में लाई जाएगी है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top