HimachalPradesh

पच्छाद में जमानत पर छूटे व्यक्ति से 4 किलो 720 ग्राम चरस  बरामद 

क

नाहन, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर पुलिस की एसआईयू की टीम ने पुलिस थाना क्षेत्र पच्छाद में पहले से नशा तस्करी के मामले में जमानत पर छूटे एक व्यक्ति को करीब 4 किलो 720 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू की टीम गश्त पर थी तो गुप्त सुचना मिली कि एक व्यक्ति राकेश कुमार उर्फ़ राहुल निवासी गांव भुजोंड तहसील नोहरा धार जिला सिरमौर का रहने वाला है तथा चरस बेचने का काम करता है। यह व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ डूंगा घाट रेन शेलटर में बैठा हुआ है। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाई करते हुए उक्त आरोपी के कब्जे से कुल 4 किलो 720 ग्राम मादक पदार्थ चरस व् 19700 की करंसी भी बरामद की। जिसपर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध थाना पच्छाद में मामला दर्ज किया गया है व् मामले की जाँच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी राकेश के खिलाफ जिला बिलासपुर में मामला दर्ज है तथा अदालत में लंबित है। व्यक्ति वर्तमान में जमानत पर बाहर था। यह व्यक्ति काफी समय से सिरमौर में मादक पदार्थ बेचने का धंधा कर रहा था और अब पुलिस ने इसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top