HimachalPradesh

आग में जिंदा जला साढ़े 4 साल का बच्चा

कुल्लू, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में हुए दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की जिंदा जलने से मौत हो गई है।

आग की घटना मंगलवारदेर शाम हुई जब केलांग में एक रिहायशी मकान की ऊपरी मंजिल में अचानक आग की लपटें उठने लगी। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, वहीं अग्निशमन कर्मी भी मौका पर पहुंच गए। पानी जम जाने के बावजूद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

जिस समय आग लगी उस दौरान एक बच्चा घर में था और उसके मां बाप घर में नहीं थे।आग ने देखते ही देखते प्रचंड रूप धारण कर लिया। रात को करीब 12 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया लेकिन धुआं इतना अधिक था कि रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद करना पड़ा।

बुधवार सुबह थाना प्रभारी ज्वाला ठाकुर मौका पर पहुंच गए तो साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद दो मंजिला मकान जो पूरी तरह से नष्ट हो चुका था, उसमें से बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान निशल उम्र साढ़े 4 पुत्र भीम सिंह निवासी नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top