Haryana

सोनीपत: ताला तोड़ घर से 4.50 लाख नगदी व आभूषण

31 Snp-3  सोनीपत:घर में खुली मिली अलमारी

सोनीपत, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण चोरी कर लिए। महिला सुबह ड्यूटी पर गई

थी। जब वह घर आई, तो सामान बिखरा मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-13

निवासी महिला बबीता ने मंगलवार काे पुलिस को दी शिकायत में बताया सोमवार को वह सुबह ड्यूटी पर गई

थी। देर शाम घर आई तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। कमरों का सारा सामान बिखेरा हुआ था। नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी गए जेवरात में सोने के हार, अंगूठी,

कान के टॉप्स, चांदी के हार, पाजेब आदि शामिल हैं। थाना

सैक्टर 27 की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश

शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी

शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top