CRIME

प्लेटफार्म पर लावारिस बैग में रखे 4.08 किलोग्राम चरस बरामद

बरामद चरस के साथ पुलिस टीम

-तस्कर की पहचान में सीसीटीवी खंगालने में जुटी रेल पुलिस

पूर्वी चंपारण 19 नवंबर (Udaipur Kiran) ।सुगौली रेल पुलिस ने प्लेटफार्म नम्बर -2 से लावारिस हालत में सोमवार को 4.08 किलोग्राम चरस बरामद किया है। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बतायी गई है। रेल थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि प्लेटफार्म नम्बर 2 पर ऑन ड्यूटी हवलदार विनय कुमार ने एक पिठू बैग लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना फोन पर दी।

सूचना पर रेल थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ प्लेटफार्म पर पहुंच कर बैग की जांच करायी। जिसमें छिपा कर रखे गए आठ पैकेट में चार किलो अस्सी ग्राम चरस बरामद किया गया। बताया गया कि पुलिस के आने की भनक पर तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने जब्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है। इसकी पुष्टि करते हुए मुजफ्फरपुर रेल एसपी सह ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि रेल पुलिस चरस बरामद किया है। जिसे रेल थाना लाया गया और बीडीओ सह दंडाधिकारी नूतन किरण के समक्ष जब्ती सूची बना कर प्रक्रिया पूरी की गई।

अज्ञात तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले को लेकर रेल एसपी ने आशंका जतायी है कि यह खेप नेपाल से सुगौली लाया गया होगा। जिसे सत्याग्रह या मिथिला एक्सप्रेस के कैरियर को सप्लाई देने की साजिश रही होगी। उन्होंने बताया कि रेल डीएसपी बेतिया उमेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। जो तस्करों की पहचान के लिए स्टेशन परिसर सहित आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top