Haryana

हरियाणा में एक दशक में गिराई गईं 3937 अवैध कॉलोनियां

चंडीगढ़, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार प्रदेश में पनप रही अवैध कॉलोनियों को जहां नियमित कर रही है वहीं नियमों का उलंघन करने पर एक दशक में चार हजार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त भी किया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के हवाले से बुधवार को विधानसभा में स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने यह जानकारी दी। समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना ने आज विधानसभा में यह मुद्दा उठाते हुए पूछा कि अवैध कॉलोनियों के मामले में क्या कार्रवाई की गई है तथा अवैध कॉलोनियों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं।

मुख्यमंत्री की तरफ से इस सवाल का जवाब देते हुए हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि एक जनवरी 2015 से लेकर 10 मार्च 2025 तक विभाग ने कुल 6904 अनाधिकृत कॉलोनियों का पता लगाया। इनमें से 26 हजार 650 एकड़ भूमि पर बनी 3937 अवैध कॉलोनियों को गिराया गया है। 1897 आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वर्ष 2015 के बाद ऐसी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए 25 हजार 254 एकड़ भूमि पर फैली 2145 कॉलोनियों को नियमित भी किया गया है।

इस मामले में पुलिस तथा अन्य संबंधित विभाग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं वहीं राज्य प्रवर्तन ब्यूरो का गठन किया गया है। इसके तहत जिला मुख्यालय स्तर पर विशेष पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं। विपुल गोयल ने बताया कि जो कॉलोनियां पंचायती भूमि पर बनी हुई थीं और बाद में नगर पालिका की सीमा में आ गई उन्हें भी नियमित किया गया है। अब सरकार अवैध कॉलोनियों को बसाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए कानून बनाने जा रही है। इस दिशा में कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top