ऊना, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उपमंडल गगरेट में आयोजित हो रहे शिवबाड़ी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मेला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। पहली बार हुआ है कि शिवबाड़ी मेले के दौरान उपमंडल गगरेट में शनिवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके चलते अब विद्यार्थी व कर्मचारी भी शिवबाड़ी मेले का भरपूर आनंद उठा सकेंगे। मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देने के लिए लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी आडिशन चले। करीब 39 स्थानीय कलाकार पहली बार शिवबाड़ी मेले में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मंगलवार को शिवबाड़ी मेले को लेकर एसडीएम गगरेट ने भी रिव्यू बैठक बुलाकर तैयारियों को अंतिम रूप देने का प्रयास किया।
एसडीएम सौमिल गौतम ने बताया कि शिवबाड़ी मेले को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान वृद्ध व दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए ई-कार्ट की सुविधा भी उफलब्ध करवाई जाएगी जबकि मंदिर परिसर में वन वे सिस्टम ही रहेगा। उन्होंने कहा कि शिवबाड़ी मेला सदियों से अध्यातम व मनोरंजन का स्थानीय लोगों के लिए विशेष साधन रहा है। यहां लोग भगवान भोलेनाथ का आर्शीवाद लेने के साथ मेले में लगे झूलों व अन्य साधनों से मनोरंजन करते आए हैं लेकिन इस बार मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी लोगों के मनोरंजन का विशेष साधन होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जहां स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा वहीं गायन की दुनिया में नाम कमा चुके कलाकार भी अपने फन से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। शनिवार को शुरू होने वाले शिवबाड़ी मेले का समापन रविवार को होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
