Uttrakhand

38वेें राष्ट्रीय खेलों के समापन समाराेह काे यादगार बनाने में जुटी सरकार  

आयुक्त दीपक रावत ने तैयारियों का लिया जायजा

हल्द्वानी, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । 38वेें राष्ट्रीय खेलों का समापन समाराेह हल्द्वानी में हाेना है। समाराेह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है।उत्तराखंड सरकार कार्यक्रम काे यादगार बनाने की तैयारियाें में जुटी हुई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने आयाेजन

स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियाें काे सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

अधिकारियाें के साथ बैठक में कुमाऊं आयुक्त व मुख्यमंत्री के सलाहकार दीपक रावत ने सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, जलपान, पार्किग, स्टेज व्यवस्था, हेलीपैड, एलईडी, बैरिकेटिंग, शौचालय, वीआईपी, मीडिया पास, पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आयुक्त ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन प्रबन्ध में कोई कमी है, तो उसे समय रहते पूर्ण कर लिया जाए। आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी टीमवर्क की तरह कार्य करें।

बैठक मे जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन ऐतिहासिक हो इसके लिए सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि स्टेडियम के बाहर विभिन्न स्थानों पर 8 पार्किंग स्थल बनाये गए है, जिसमें लगभग 2500 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया लोगों को स्टेडियम तक लाने के लिए 350 शटल बस सेवा से लोगों को विभिन्न स्थानो से लाया जाएगा। बताया कि स्टेडियम में लगभग 12000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। बैठक में डीआईजी डाॅ योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, मुख्य विकास अधिकारी उधमसिहनगर मनीष कुमार, डीएफओ हिमांशु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा आदि माैजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top