Uttar Pradesh

राजकीय महाविद्यालय में यूपीपीसीएस प्री के 366 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

राजकीय महाविद्यालय में यूपीपीसीएस प्री के 366 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

एडीएम व एएसपी ने केंद्र का किया निरीक्षणहमीरपुर, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । यूपीपीसीएस प्री की परीक्षा आगामी 22 दिसंबर को सकुशल संपन्न करने के लिए शनिवार को एडीएम फाइनेंस विजय शंकर तिवारी व ए.एसपी मनोज गुप्ता ने सुमेरपुर कस्बे के राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आगामी 22 दिसंबर को लोक सेवा आयोग ने यूपीपीसीएस प्री की परीक्षा का आयोजन कराया है। इसके लिए कस्बे के राजकीय महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. विद्या वर्मा ने बताया कि यहां पर दो पालियों में परीक्षा होगी। यहां कुल 366 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए आठ कमरे निश्चित किए गए हैं। एक कमरे में 48 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। आखिरी कमरे में 30 अभ्यर्थी बैठेंगे। शनिवार को अपर जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता के साथ मिलकर यहां विद्यालय का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य के अलावा महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top