Sports

38वें राष्ट्रीय खेलों में 364 शूटर 29 टीमों का करेंगे प्रतिनिधित्व

उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल लोगो

नई दिल्ली, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में कुल 364 शीर्ष शूटर, जिनमें ओलंपिक पदक विजेता, विश्व और एशियाई चैंपियन शामिल हैं, 29 टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये टीमें राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और सेवाएं खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) से मिलकर बनी हैं।

शूटिंग प्रतियोगिताएं देहरादून (राइफल/पिस्टल) और रुद्रपुर (शॉटगन) में 28 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी।

पंजाब के 32 शूटर और हरियाणा के 31 शूटर सबसे बड़ी टीमों के रूप में भाग ले रहे हैं। इसके बाद एसएससीबी (27) का स्थान है। महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलावा मेजबान राज्य उत्तराखंड की टीम में भी 20 शूटर होंगे।

केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली, दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव, और जम्मू और कश्मीर में सबसे बड़ी टीमें हैं, जिनमें नौ-नौ शूटर शामिल हैं।

हरियाणा ने पिछले राष्ट्रीय खेलों (गोवा 2022) में पांच गोल्ड के साथ पंजाब (चार गोल्ड) को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया था। मध्य प्रदेश (2 गोल्ड), महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल ने पांच गोल्ड जीते थे।

मन्नू भाकर और ईशा सिंह को छोड़कर

पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी शूटर इस बार प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह और विजय कुमार जैसे ओलंपिक पदक विजेता भी इस खेल में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि पूर्व एयर राइफल विश्व चैंपियन रुद्रांशक बलसाहेब पटिल भी महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता में अपनी-अपनी श्रेणियों में खिताब की रक्षा करने वाले चार ओलंपियन भी शामिल होंगे। इनमें पंजाब के अंजुम मौदगिल (महिला 3पी), अंगद बाजवा (पुरुष स्कीट) और राजेश्वरी कुमारी (महिला ट्रैप) और मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (जिन्होंने गोवा में डबल गोल्ड जीते थे) शामिल हैं।

राइफल और पिस्टल प्रतियोगिताएं 28 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रेंज में शुरू होकर 6 फरवरी तक चलेंगी, जबकि शॉटगन प्रतियोगिताएं 6 फरवरी से 13 फरवरी तक रुद्रपुर के 46वीं बटालियन पीएसी कैंपस में आयोजित की जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top