Uttar Pradesh

मुरादाबाद में 362 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की होगी भर्ती

मुरादाबाद में 362 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की होगी भर्ती

मुरादाबाद, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जिले में 362 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। पहले चरण में इन पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सम्भवतः अगले सप्ताह से यह प्रक्रिया शुरू होगी। अभी आरक्षण सूची तैयार की जा रही है। सभी आवेदन आनलाइन लिए जाएंगे।

जिले में आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के पद लम्बे समय से रिक्त चल रहे हैं। रिक्त पदों को भरने की कवायद कई बार की गई, लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा सका। अब भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शासन का निर्देश आया है। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विज्ञापन निकालकर आवेदन लिए जाएंगे।

अभ्यर्थी इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करेंगी, जिसके बाद उनके सभी कागजात की जांच की प्रक्रिया चलेगी। भर्ती प्रक्रिया के तहत जिस ग्राम सभा के आंगनबाड़ी केंद्र में जगह रिक्त होगी, केवल वहां की अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगी। अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित होगी। भर्ती प्रक्रिया में अभी आरक्षण तैयार किया जा रहा है। आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तर पर गठित कमेटी के ही माध्यम से होगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी आर्या ने शनिवार को बताया कि जिले में आंगनबाड़ी के 362 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। सम्भवतः अगले सप्ताह से यह प्रक्रिया शुरू होगी। फिलहाल आरक्षण सूची तैयार किया जा रही है। सभी आवेदन आनलाइन लिए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top