
नई दिल्ली, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के गांव देहात के एक प्रतिनिधिमंडल से आज मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ‘आप-दा’ से त्रस्त इन 360 गांवों और 36 बिरादरी के लोगों ने अपना पूरा समर्थन भाजपा को दिया है।
साेशलमीडिया एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए अमित शाह ने कहा कि दिल्ली देहात के 360 गांवों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली देहात के लोगों को केवल झूठ बोला और धोखा दिया। दिल्ली देहात की समस्याओं का समाधान गरीब परिवार से आए मोदी ही कर सकते हैं। ‘आप-दा’ से त्रस्त इन 360 गांवों और 36 बिरादरी के लोगों ने अपना पूरा समर्थन भाजपा को दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
