HimachalPradesh

शिमला में 36 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

File photo : suicide

शिमला, 07 मई (Udaipur Kiran) । न्यू शिमला के सेक्टर-4 में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 36 वर्षीय युवक ने अपने ही घर की सीढ़ियों की रेलिंग से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार (पुत्र मंगतराम) निवासी शोवाराम निवास, सेक्टर-4 न्यू शिमला के रूप में हुई है।

जानकारी अनुसार अनुसार मंगलवार रात प्रमोद ने घर के पास स्थित सीढ़ियों की रेलिंग से चुन्नी के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब परिजन जागे तो उन्हें प्रमोद का शव रेलिंग से लटका हुआ मिला। यह दृश्य देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन तुरंत प्रमोद को फंदे से उतारकर आईजीएमसी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही न्यू शिमला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस ने इस मामले में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा। बता दें कि शिमला शहर में एक हफ्ते के भीतर आत्महत्या की ये दूसरी घटना है। पिछले दिनों ढली थाना अंतर्गत शनान में 22 वर्षीय युवक ने अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top