Madhya Pradesh

35 वां अखिल भारतीय एथलीट  खेलकूद समारोह का आयोजन 23 से  सतना में

35 वां अखिल भारतीय एथलीट  खेलकूद समारोह का आयोजन 23 से  सतना में

सतना, 17 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran) । सरस्वती विद्यापीठ आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतैली सतना में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित 35 वां अखिल भारतीय खेलकूद समारोह 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक संपन्न होने जा रहा है विद्या भारती के देशभर से 11 क्षेत्र के 1500 भैया बहन सम्मिलित होने जा रहे हैं जिसमें खेल की विभिन्न विधाएं 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 600 मीटर 1000 मीटर 3000 मीटर एवं 5000 मीटर बाधा दौड़ गोला फेंक भाला फेंक लंबी कूद ऊंची कूद रिले रेस क्रॉस कंट्री की प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा व कौशल का प्रदर्शन करेंगेl विभिन्न क्षेत्रों के क्षेत्र प्रमुख निर्णायक संरक्षक आचार्य दीदियां सम्मिलित होंगे विद्या भारती के अखिल भारतीय अधिकारी क्षेत्र एवं प्रांत के अधिकारी लगभग सैकड़ों की संख्या में गरिमामय उपस्थित होने जा रही है l 35 वां अखिल भारतीय एकल खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन 24 अक्‍टूबर को प्रातः 11 से संपन्न होना सुनिश्चित है जिसके मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन अध्यक्षता यतीद्र कुमार शर्मा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, विशिष्ट अतिथि गणेश सिंह सांसद सतना होंगेl

पांच दिवसीय खेलकूद समारोह के संयोजक विजय यादव सर्व व्यवस्था प्रमुख रवि मिश्रा विभाग समन्वयक रीवा विभाग एवं अध्यक्ष राम अवतार चमडीया व्यवस्थापक जागृत कपूर के मार्गदर्शन में होगा l

खेलकूद समारोह का समापन 27 अक्‍टूबर को प्रातः 11:00 से होगा जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन अध्यक्षता दी रामकृष्ण राव अध्यक्ष विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विशिष्ट अतिथि प्रतिमा बागरी शहरी एवं आवास राज्य मंत्री एवं योगेश ताम्रकार महापौर नगर निगम सतना होंगे इस राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में मीडिया जिला चिकित्सालय पुलिस प्रशासन नगर निगम एवं जिले भर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों के प्राचार्य प्रधानाचार्य आमंत्रित किए गए हैं और सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई है ताकि सतना का नाम सभी के सहयोग से रोशन हो सके विद्यालय के प्राचार्य संतोष मणि शर्मा व समस्त आचार्य इस प्रतियोगिता संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के अहर्नीश प्रयत्न कर रहे हैं l

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top