Haryana

चुलकाना धाम के सतरंगी मेले में तैनात हाेंगे 350 सुरक्षा कर्मी

चुलकाना धाम मेले की जानकारी देते मन्दिर के प्रधान रोशन लाल
चुलकाना धाम मेले में सुरक्षा को लेकर जानकारी देते डीएसपी समालखा नरेंद्र

श्याम बाबा के श्रृंगार के लिए कोलकाता से मंगाए फूल

पानीपत, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव चुलकाना स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में फाल्गुन सतरंगी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मेले की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यहां 250 पुलिस कर्मियों के अलावा 150 के करीब निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस के नाके और अन्य कई प्रकार के प्रबंध भी किए जा रहे हैं। पुरातन मान्यता के अनुसार चुलकाना धाम में बाबा श्याम के नाम जाने वाले बर्बरीक ने शीश का दान दिया था। इसी उपलक्ष्य में यहां फाल्गुन का हर वर्ष सतरंगी मेला लगता है इस वर्ष यह मेला नौ से ग्यारह मार्च तक लगेगा।

श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के प्रधान रोशन लाल ने शुक्रवार काे बताया कि प्रति वर्ष बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस वर्ष सुरक्षा बढ़ा दी गई है इस वर्ष सुरक्षा के लिए 150 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। पूरे मंदिर परिसर में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आपातकालीन स्थिति के लिए एक डिस्पेंसरी की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए 35 व्हीलचेयर की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि मंदिर की सजावट के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। श्री श्याम बाबा के श्रृंगार के लिए कोलकाता से फूल मंगाए जाएंगे। इस बार आरती ढोल-नगाड़ों की धुन पर होगी। रेलवे रोड से मंदिर तक पूरे रास्ते पर लाइटें लगाई जाएंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रास्ते में शौचालय बनाए गए है।

समालखा डीएसपी नरेंद्र ने बताया कि मेले में करीब 250 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। चुलकाना धाम के विभिन्न मार्गों पर 17 नाके लगाए जाएंगे। पुलिस की राइडर टीम लगातार गश्त करेगी। श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए गेट नंबर एक और तीन का उपयोग करना होगा। डीएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो संस्थाएं भंडारा लगाती हैं, वह मुख्य सड़क से हटाकर लगाएं, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। चुलकाना में लगने वाली दुकानों के दुकानदारों से भी अपील की कि वह अपनी दुकानों के अंदर ही सामान रखें। कोई दुकानदार सामान गली के बाहर काउंटर लगाकर रखा मिला तो उसके सामान को प्रशासन के द्वारा जब्त कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top