Uttar Pradesh

मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षित किए गए 35 युवा किसान

कृषि विज्ञान केंद्र बीएचयू में मिलेगा मशरूम की खेती का प्रशिक्षण

मीरजापुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीएचयू के बरकछा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर मशरूम की खेती के माध्यम से ग्रामीण युवाओं का क्षमता निर्माण परियोजना के तहत मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया। 35 युवाओं ने स्वरोजगार के लिए मशरूम की खेती विषय पर प्रशिक्षित किए गए।

प्रधान अन्वेषक डाॅ. जयपी राय ने बताया कि ग्रामीण युवाओं में उद्यमिता विकास एवं आजीविका सृजन के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस परियोजना के माध्यम से संसाधनहीन क्षेत्र के विकास में सहायता मिलेगी। ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। युवाओं को मशरूम की खेती को आजीविका तथा उद्यमिता विकास एवं आय संवर्धन के लिए अपनाने की दिशा में विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। आगामी सत्रों में प्रतिभाग करने के इच्छुक 35 वर्ष के युवा परियोजना के प्रधान अन्वेषक को मोबाइल नंबर 9415816734 पर वाट्सएप के माध्यम से संदेश भेजकर नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / दीपक वरुण / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top